सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।समाजवादी पार्टी के जनपद सीतापुर कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सपा जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने संगठन के पदाधिकारियों से पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर लग जाने को कहा। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर था।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने अपने सम्बोधन में बताया कि सपा की सरकार में सर्वसमाज का हित सुरक्षित था। सपा सरकार की प्रत्येक योजना समाज व प्रदेश के विकास में सहायक थी। श्री अहमद समाजवादी सदस्यता अभियान के विषय में बोलते हुए बताया कि जिस तरह से लोग बढ़-चढ़ कर सदस्यता ले रहे हैं उससे यह स्पष्ट हो गया हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का परचम लहराएगा।
इस बैठक के दौरान अभिउद्य शुक्ला, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, अनुज यादव, सौरभ सिंह सहित कई लोगों को सक्रिय सदस्यता भी दिलायी गई।
बैठक में लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष दिनकर सिंह, जिला सचिव शीतला प्रसाद, कार्यालय प्रभारी जय सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष सेवता राजेन्द्र कुमार, सजिला सचिव जर्रार मंसूरी, शेखर यादव, शाहिद, अनुराग अर्गवंशी, नईम मंसूरी, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।