28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 3.5 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर…

service_sector_web_201695_144619_05_09_2016नई दिल्ली। बाजार के हालात में सुधार और नए ऑर्डर की बदौलत अगस्त में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 3.5 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई, लेकिन रोजगार सृजन के मामले में इस क्षेत्र का प्रदर्शन फीका रहा।

निक्केई इंडिया की सर्विस पीएमआई अगस्त में 54.7 पर जा पहुंचा, जो जुलाई में 51.9 पर था। सूचकांक में लगातार 14 महीने ग्रोथ दर्ज की गई। इस सूचकांक का 50 से ऊपर रहना ग्रोथ का संकेतक है। आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और सर्वे रिपोर्ट तैयार करने वाली पॉलियाना डी. लीमा ने कहा, ‘अगस्त के दौरान सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन शानदार रहा। नए कारोबार ने गतिविधियां बढ़ने में अहम भूमिका निभाई।’

निजी क्षेत्र की गतिविधियों में बढ़ोतरी का संकेत देते हुए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ के साथ निक्केई इंडिया मिश्रित पीएमआई सूचकांक भी अगस्त में 42 महीनों के ऊंचे स्तर 54.6 पर पहुंच गया, जो जुलाई में 52.4 पर था। लेकिन, रोजगार के मामले में हल्की कमी आई। रोजगार में पिछले साल सितंबर से पहली बार गिरावट दर्ज की गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें