28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

सर्व शिक्षा अभियान को प्रधानाअध्यापक लगातार लगा रहे पलीता !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड गोंदलामऊ में

सर्व शिक्षा अभियान को लेकर सरकार लगातार जोर दे रही लेकिन कुछ शिक्षक इस अभियान को पलीता लगाने में जूटे है । 

बसंतपुर के प्राथमिक विद्यालय की दबंग प्रधानाअध्यापिका अनीता देवी अपनी ही ग्राम पंचायत के प्रा• वि•बसंतपुर  में तैनात है अनीता देवी व उनके पति माताबदन अपनी दबंगई दिखाते हुए विद्यालय परिसर में ताला लगाकर अपने किसी कार्यवश से 4 दिनों से बाहर है जिसके चलते विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्यालय सहित विद्यालय के सारे कमरों में भी ताले डाल दिये है । जिससे विद्यालय में पढ़ाई कारने में काफी असुविधा उत्पन्न हो रही है विद्यालय की अन्य तीन सहायक अध्यापिकाए महाविद्या मिश्रा, नवनीत कौर , तबशसुम नाज , व एक शिक्षामित्र उमा देवी , रोजना विद्यालय आकर विद्यालय के बरामदे में बच्चों की एक जगह बैठाकर उनकी पढ़ाई कराती है जिससे अद्यपिकाओ व बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । क्योकि परिसर में न तो उनके बैठने की सही जगह है न बच्चों को पढ़ाई करने की ।

इसकी शिकायत भी हमने खंडशिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ शैलेंद्र शुक्ला जी से भी की थी लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ ।   रोजना विद्यालय को आते है। और विद्यालय को आये बच्चों को विद्यालय के बरामदे में बिठा के उन सभी की पढ़ाई करते है ।

अनीता जी का समायोजन होने पर ग्रामपंचायत के ही बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाध्यापिका बना दी गयी थी 

कक्षा चार के छात्र दीपू ने बताया कि पिछले 3 दिनों से स्कूल में ताला पड़ा है हम लोग स्कूल के बरामदे में बैठ के पढ़ाई करते है ।
कक्षा चार की छात्रा संतोषी ने बताया कि मैम जी ने स्कूल के कमरों में ताले डाल दिये हैं जिससे हम ओर सभी कक्षाओं के बच्चे को बाहर एक जगह बैठ के पढ़ाई करते है 
इस सम्बन्ध में एबीएसए गोंदलामऊ शैलेन्द्र शुक्ल से दस बजे बात की गयी तो बताया की मामले की अभी कसमंडा में है एक बजे तक वापस आकर मुकदमा दर्ज कराते है ।लेकिन समय पर आने पर मामले को दबाने में लगे है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें