सर्व शिक्षा अभियान सुंदरगढ़, उड़ीसा ने पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर पदों के लिए बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी के इच्छुगक उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
भर्ती विवरण/ विभाग का नाम– सर्व शिक्षा अभियान
पदों का नाम- पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर/फिजिकल एजुकेशन
कुल पदों की संख्या – 318 पद
शैक्षिक योग्यता- 12वीं/ सीपीईडी/ डिग्री/ मास्टर डिग्री (प्रोफेशनल एजुकेशन)/ बीएफए/ बीवीए/ उड़िया भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री|
नौकरी स्थान- सुंदरगढ़, उड़ीसा
आवेदन की अंतिम तिथि– 15-12-2017
आयु सीमा– उम्मीदवार की आयु 18-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा|
वेतनमान – चयन उम्मीदवार को 4,900/- रुपए दिया जाएगा|
आवेदन प्रक्रिया- इस नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा|
आधिकारिक वेबसाइट- अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की http://ordistportalcontent.nic.in/storeddata/results/ORISUN_RESULTS_2017_5451.pdf आधिकारिक वेबसाइट जानकारी प्राप्त कर सकते है|