ध्वजारोहण करते प्रदेश अध्यक्ष सैयद महमूदुर्रहमान पम्मू
लखनऊ |आज गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रांतीय कार्यालय सर्व समाज व्यापार मंडल निशातगंज पर ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
श्री पम्मू ने महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण किया व एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया व अपने संबोधन में कहां कि हमें अपने वीर जवानों का बलिदान हमेशा याद रखना है ताकि हमें एहसास होता रहे की इस आजादी के लिए हमारे महापुरुषों ने स्वतंत्रता सेनानियों ने किस मुश्किलों से हमें यह आजादी दिलाई है.
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयद महमूदुर्रहमान पम्मू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल सिंह ,विधि सलाहकार ध्रुव कुमार सिंह ,प्रदेश संयुक्त महामंत्री विनोद सोनकर ,मार्केट अध्यक्ष इकराम अली ,प्रदेश सचिव राजू गुप्ता ,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया ,वाल्मीकि समाज नगर अध्यक्ष मुकेश बाल्मीकि एडवोकेट ,आरके मिश्रा ,संजीव बंसल ,अनुज तिवारी ,पुष्पेंद्र तिवारी ,चौकी इंचार्ज गोपाल पुरवा भरत कुमार पाठक ,टीआई मिश्रा ,एजाज , इमरान खानसहित
समस्त व्यापारी एवं मार्केट क्षेत्र के गणमान्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की!