सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मयंक तिवारी/NOI-सीतापुर जनपद मानपुर इलाके के अंतर्गत आज 31 जनवरी रविवार को दोपहर 1 बजे बन्नी खरैला गांव में सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में में दिनांक 24 जनवरी को हुई दौड़,शैक्षिक,भाषण व संगीत प्रतियोगिता में बन्नी खरैला सहित आसपास के गांव के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।उनमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सर्व सेवा प्रमुख श्री ज्ञान जी पूर्व डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस अलीगढ़ के नेतृत्व में मुख्य अतिथि बिसवां के खंड शिक्षा अधिकारी श्री जेबी चौधरी जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना से हुई।कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक वर्मा आजाद द्वारा किया गया।सर्व सेवा प्रमुख श्री ज्ञान जी द्वारा छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित जनसमुदाय को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु अनमोल विचार दिए गए।मुख्य अतिथि श्री जे बी चौधरी जी ने छात्र छात्राओं को पढ़ लिखकर परिवार,गांव व समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरक विचार दिए।कार्यक्रम के अंत में प्रधान कौशल किशोर जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया और सर्व सेवा प्रमुख श्री ज्ञान जी द्वारा ध्वज संकल्प कराकर कार्यक्रम का समापन हुवा।सभी आये हुए आगंतुकों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
इस बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान कौशल वर्मा,राजेश वर्मा,राकेश वर्मा,सतीश कुमार,कन्हैयालाल, देवेंद्र सिंह,राजकिशोर, देशराज वर्मा व रघुवंश वर्मा की विशेष भूमिका रही।