28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

सर सैय्यद मानीटरी फाउंडेशन के चेयरमैन ने किया बहराइच का दौरा,आस्ताने गाज़ी पर पहुंच कर अमन चैन के लिये की दुआएं…….

सर सैय्यद मानीटरी फाउंडेशन के चेयरमैन ने किया बहराइच का दौरा,आस्ताने गाज़ी पर पहुंच कर अमन चैन के लिये की दुआएं…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-सर सैय्यद माइनीटरी फाउंडेशन आफ इंडिया के चेयरमैन परवेज़ सिद्दीकी ने अपने बहराइच दौरे के दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक दरगाह शरीफ हजरत सैयद सालार मसऊद गाज़ी रह0 के आस्ताने पर पहुंच कर मुल्क और मिल्लत की तरक्की के साथ साथ देश के अमन चैन के लिये दुआएं की।इस मौके पर उनके साथ आल इंडिया इत्तेहादुल मदारिस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व प्रबन्धक मदरसा अरबिया इस्लामिया फैज़ुल उलूम सबलापुर हाफ़िज़ मोहीउद्दीन खान,हाजी वजीहुद्दीन,समाज सेवी वहीदुद्दीन,मो0 आसिफ,वली उल्ला अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।इससे पूर्व उनके जनपद आगमन पर टिकोरा मोड़ पहुंचने पर फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया गया।अपने बहराइच दौरे के दरमियान उन्होंने मदरसा फैज़ुल उलूम सबलापुर में एक जलसे को खिताब करते हुये बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा मदरसों की फ़लाह और बहबूदी के साथ साथ वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिये तमाम योजनाएं चला रही है।उन्होंने मौजूद लोगों को उन योजनाओं से अवगत कराते हुए उसका सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा जिससे कि अल्पसंख्यक तालिब इल्मों को उसका भरपूर फायदा पहुंचे और अपना और अपनी कौम का विकास कर सकें।श्री सिद्दीकी ने इन योजनाओं के जरिये सभी छात्र छात्राओं को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियाबी तालीम हिंदी,उर्दू,अंग्रेजी,सँस्कृत और विज्ञान जैसी महत्वपूर्ण विषयों की शिक्षा प्राप्त कर अपना मुस्तकबिल सँवार कर अपना और अपने देश व समाज का नाम रौशन कर विकास के सहभागी बनें।उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि वह अपने इस दौरे के माध्यम से मिलने वाली उन तमाम परेशानियों को सरकार और सरकार के अंगों तक पहुंचाने का वादा किया जिसके जरिये ये सभी योजनाएं धरातल पर सही तरीके से संचालित नही हो पा रही हैं।उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में अल्पसंख्यकों के मल्टी सेक्टोरियल विकास योजना के तहत 3,54,36,000/-रु0का बजट आवंटित किया गया है जिससे अल्पसंख्यक समाज को काफी फायदा मिलेगा।श्री सिद्दीकी के दौरे के आखिर में मदरसा अरबिया फैज़ुल उलूम सबलापुर के प्रबंधक हाफिज मोहीउद्दीन द्वारा उन्हें एक सिपास नामा पेश कर सम्मानित भी किया गया जबकि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान जिले के मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम रामगाँव, मदरसा दारुल उलूम निजामिया शाहपुर नकाही,मदरसा जियाउल उलूम गजिया पुर,सबलापुर आदि मदरसों का मुआयना कर वहां की कार्य व्यवस्था का जायज़ा लिया।इस मौके पर उनके साथ पब्लिक रिलेशन आफिसर मो0इफहाम भी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें