नई दिल्ली,एंजेंसी। इस हीरोइन ने अपनी पहली ही फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया था लेकिन इसके बाद ये हीरोइन फिल्मों से ऐसे गायब हुई कि किसी को याद ही नहीं रही। लेकिन अब ये हीरोइन वापस सलमान खान तक पहुंचना चाहती है जिसके लिए वो सलमान की ही एक्स-गर्लफ्रेंड का सहारा ले रही है।
यहां बात हो रही है डेजी शाह कि जिन्होंने सलमान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में काम किया। दरअसल पिछले कुछ वक्त से डेजी शाह सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं और लगभग हर जगह डेजी शाह को संगीता के साथ देखा जाता है।
क्रिकेट मैच हो, पार्टी हो या फिर कोई ईवेंट..हर जगह डेजी संगीता बिजलानी के साथ ही नजर आती हैं। यकीन नहीं तो ये तस्वीरें साफ साफ बयां कर रही हैं कि माजरा क्या है।
बता दें कि अलग होने के बाद भी संगीता बिजलानी और सलमान खान के संबंध आज भी बहुत गहरे हैं और इस बात से डेजी शाह भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और इसी को ध्यान में रखकर डेजी ने संगीता बिजलानी को सलमान तक पहुंचने की सीढ़ी बना लिया है।
वर्ना आप ही सोचिए डेजी शाह को इंडस्ट्री में आए चंद साल ही हुए हैं और इतने कम वक्त में संगीता बिजलानी के साथ उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई है कि दोनों साथ ही नजर आती हैं। सलमान की जितनी भी गर्लफ्रेंड रही हैं उनमें अभी संगीता बिजलानी उनके सबसे करीब हैं और वो अक्सर सलमान के घर भी नजर आती हैं..और इसी का फायदा उठाने की कोशिश में हैं डेजी शाह।