28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सलमान की फिल्म का टीजर रिलीस


नई दिल्ली।सलमान खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर मंगलवार को रिलीस कर दिया गया। इसे फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीजर के विडियो का लिंक शेयर किया। कबीर ने टीजर शेयर करते हुए उसमें लिखा कि ईद मनाओ, ट्यूबलाइट के साथ। सलमान खान की इस फिल्म का उनके फैन्स बेसब्री से इंंतजार कर रहे हैं। सलमान खान इसमें एक फौजी की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

14 सेकंड के इस विडियो के बैकग्राउंड में जलजा..जलजा सुनाई दे रहा है और लाइट जल और बुझ रही है। इन शब्दों को कुछ बच्चे बोल रहे हैं। हालांकि, इनको सुनकर फिल्म के बारे में जरा भी आइडिया नहीं लग रहा है। सलमान खान का बच्चों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में यह भी संभव है कि फिल्म प्रमोशन के तौर पर सलमान खान और निर्देशक कबीर खान ने इसे एक टूल के तौर पर इस्तेमाल किया हो।

बता दें कि यह फिल्म भारत-चीन युद्ध पर बनी एक लव स्टोरी है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चाइनीज ऐक्ट्रेस झू झू लीड ऐक्ट्रेस के रोल में हैं। कबीर खान और सलमान खान ने 2015 में एकसाथ हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बनाई थी। इससे पहले भी दोनों ने 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी बनाई थी। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीस होनी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें