28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की तरह उनका शो बिग बॉस 11 भी हुआ फ्लॉप !

सलमान खान इन दिनों बहुत दुखी हैं। बिग बॉस का हाईवोल्टेज ड्रामा भी सलमान के शो बिग बॉस की टीआरपी नगीं बढा पा रहा। यूं तो सलमान के शो बिग बॉस सीज़न-11 में फुल ड्रामा चल रहा है । अर्शी के लटकों झटकों के अलावा घर के अंदर हर रोज़ एक्शन भी देखने को मिल रहा है । इसके अलावा पुनीष और बंदगी की सो कॉल्ड लव स्टोरी को भी जमकर दिखाया जा रहा है । पुनीष और बंदगी की हरकतों से दर्शक क्या घर में उनके साथ रह रहे सदस्य भी शर्मिन्दा हैं । इतना ड्रामा दिखाने के बाद भी सलमान का शो टीआरपी नहीं ला पा रहा है.. या यूं कहिए कि दर्शकों को सलमान का बिग बॉस सीज़न-11 कुछ ख़ास रास नहीं आ रहा है। पहले हफ्ते को छोड़ दिया जाए तो सलमान के शो की रेटिंग लगातार नीचे की तरफ गिर रही है.. हालांकि पिछले हफ्ते सलमान का शो टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हो गया था.. लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर सलमान का शो टॉप-10 से बाहर हो गया है।

हालांकि सलमान हर एपीसोड को शूट करने के लिए बिग बॉस के ऑर्गेनाइज़र्स से काफी भारी भरकम रक़म वसूल करते हैं। बिग बॉस भी उम्मीद में रहते हैं कि सलमान अपने स्टारडम से शो की रोटिंग को सातवें आसमान पर पहुंचा सकते हैं.लेकिन अफसोस. सलमान का शो ना तो मेकर्स की उम्मीदो पर खरा उतर रहा है.और ना ही घर के अंदर चल रहा ड्रामा ऑडियन्स को पसंद आ रहा है। सलमान का शो उनकी फिल्म ट्यूबलाइट की तरह फ्लॉप जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें