28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सलमान खान के साथ कीं बड़ी- बड़ी फिल्में, लेकिन पता भी नहीं चला कब हो गई मौत

सलमान खान की सबसे पहली फेमस फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ साल 1989 में रिलीज हुई। यह एक लव स्टोरी थी और फिल्म आते ही सिनेमाघरों में छा गई। इस फिल्म के गीत- संगीत के साथ सलमान और भाग्य श्री की जोड़ी तो सबको भाई ही साथ ही सलमान और फिल्म में उनके दोस्त मनोहर का किरदार निभाने वाले लक्ष्मीकांत बरदे की जुगलबंदी भी लोगों को खूब भायी। इस फिल्म के वक्त सलमान की उम्र 24 साल थी वहीं उनकी हीरोइन भाग्य श्री की उम्र महज 20 साल थी। यही कारण था कि ये जोड़ी ऑनस्क्रीन छा गई थी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। चूंकि, इस फिल्म की पृष्ठभूमि पारिवारिक थी।इसलिए करीब पांच साल के बाद सूरज बड़जात्या ने एक और पारिवारिक फिल्म के लिए ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की ही पूरी स्टारकास्ट के साथ नई फिल्म शूट करना शुरू की। इस फिल्म का नाम था हम ‘आपके हैं कौन’ इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन के रूप में माधुरी दीक्षित को लिया गया। लेकिन दोस्त के रूप में एक बार फिर से लक्ष्मीकांत बरदे को लिया गया। इस फिल्म में उनका नाम लालू प्रसाद था। इस बार भी लक्ष्मीकांत ने सलमान के साथ फिल्म में रंग घोल दिया और ये फिल्म उस जमाने की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई।

 
गौर करें कि जब साल 1989 में लक्ष्मीकांत ने सलमान के साथ पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की थी तब उनकी उम्र 35 साल थी। वहीं हम आपके हैं कौन के साथ 40 साल थी, लेकिन इन दोनों मौकों पर उन्होंने उनके दोस्त और नौकर का किरदार बखूबी निभाया। जाहिर है कि उस जमाने में लक्ष्मीकांत को लोग सपोर्टिंग एक्टर के रूप में खूब पसंद करने लगे थे। लेकिन साल 2004 में बरदे का निधन हो गया, उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। उनको श्रृद्धांजलि देने के लिए मराठी सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड भी टूट पड़ा।

 बरदे मराठी सिनेमा के भी बड़े कलाकार माने जाते थे। उन्होंने कई मराठी फिल्मों के साथ कई मराठी सीरियलों में भी काम किया। गौर करें कि जब उनकी मृत्यु हुई तो उनकी उम्र 50 साल थी। 40 साल की उम्र में जो अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी फिल्म में ठुमके लगाते हुए नजर आया था वो 2004 में उस दुनिया को अलविदा कह चुका था। बरदे ने अपनी मृत्यु के कुछ साल पहले अपना एक प्रोडक्शन हाउस ‘अभिनय आर्टस’ खोला था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें