बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने बहन अर्पिता और आयुष की शादी की रिसेप्शन पर एक वादा किया था। सलमान अब वो वादा पूरा करने जा रहे हैं। दरअसल सलमान बहन की शादी की रिसेप्शन पर गरीब हिमाचलियों के मुफ्त इलाज का वादा पूरा करने जा रहे हैं। ट्यूब लाइट फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार को मनाली पहुंचे सलमान ने अपनी बीइंग ह्यूमन संस्था को 12 सितंबर के बाद मंडी में दस दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाने को कहा है।
शिविर में मरीजों की जांच के लिए विशेष रूप से मुंबई से स्पेशलिस्ट डॉक्टर बुलाए जा रहे हैं। ये स्पेशलिस्ट आंखों, गायनी, हृदय, कैंसर रोगियों की जांच करेंगे। शिविर के बाद हार्ट के गंभीर मरीजों का फोर्टिज हॉस्पिटल गुड़गांव में मुफ्त इलाज कराया जाएगा। मनाली में सलमान से मिलने के बाद अर्पिता के जेठ आश्रय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिविर की तिथि जल्द तय की जाएगी। शिविर के शुभारंभ पर खुद सलमान खान मंडी आ सकते हैं।