सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना इलाके के बलदेवपुर मजरा जयपालपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने एक ससुर ने किसी बात से नाराज हो कर अपनी बहू की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी औऱ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बलदेवनगर मजरा जयपाल पुर गांव में रामचरण 67 वर्ष की विधवा बहु सुनीता 33 वर्षिय पत्नी स्व अजयपाल शाम को खाना बनाने की तैयारी कर रही थी बताते है खाने में बनाने के लिए मछलियों को धो रही थी इसी दौरान घर मे बैठे ससुर रामचरण से कुछ कहासुनी हों गयीं इसी दौरान आपे से बाहर आकर ससुर ने घर मे रखी कुल्हाड़ी से बहू के ऊपर बेतहासा कई प्रहार कर दिए जिससे बहु सुनीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया बताते है कि हत्यारा ससुर मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव मे सनसनी फैल गई सूचना पर पहुचे अटरिया उपनिरीक्षक शिव सिंह, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार पाल, डीलचंद, राजकुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वही प्रहार की गई कुल्हाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में रखवा दिया है अटरिया प्रभारी थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है मृतिका के भाई ने तहरीर दे दी है तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है।
आप को बताते चले अटरिया सीतापुर। थाना इलाके के बलदेव नगर में कुल्हाड़ी मारकर हुई हत्या में मृतिका के तीन बच्चे है जिसमें दो लड़के और एक लड़की है बड़ा बड़ा लड़का नगेन्द्र 11 वर्ष लड़की अंशिका 7 वर्ष जो कि दोनों कक्षा चार के छात्र हैं वही ज्ञानू 5 वर्ष 2 जो कक्षा दो का छात्र है तीनो भाई बहन ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते थे। बता दें कि मृतिका का पति बीते लगभग 6 साल पहले स्वर्गवास हो गया था वहीं मृतक की की सास का भी बीते करीब 9 साल पहले तालाब में डूब कर मौत हो गई थी। मृतिका अपने तीनों लड़कों के साथ जीवन यापन करती थी।