28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

सहकारिता मन्त्री के गृह जनपद के नेशनल अर्बन कोआपरेटिव बैंक मे घोटाला,अनियमितता व अवैध नियुक्तियों के मामले मे प्रशासन मौन



बहराइच,न्यूज़ वन इंडिया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा के गृह जनपद मुख्यालय पर स्थित नेशनल अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि० के चेयरमैन नूर अहमद द्बारा विभागीय नियम व कानून को ताक पर रखकर काम अंजाम दिए जा रहे हैं।इस बैंक मे लाखों रूपए का घपला घोटाला किया गया है।

बतादें की इस समय बैंक मे अवैध रूप से कई नियुक्तयां मोटी रकम लेकर किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।बैंक के कई संचालको शादाब हुसैन,सै०अकरम सईद,नसीमउल्लाह,मो०यासिर,हसीब अन्सारी,कलीम अन्सारी व खालिद ने समय समय पर कई शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से बैंक को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
राज्य मे सत्ता परिवर्तन केबाद मुख्यमंत्री श्री योगी के कार्यकाल मे भाी चेयरमैन बेखौफ होकर नियम कानून को ताक पर रखकर धज्जियां उडा़ रहे हैं।बैठक मे कोरम पूरा न होने पर भी मनमाने निर्णय लिए गए और कई विज्ञापन ऐसे अखबारों मे निकाले गए जिसका सर्कुलेशन बहुत कम है।बताया जाता है कि इस समय जो नियुक्तियां अवैध रूप से किए जाने का प्रयास किया जा रहा है उसमे लाखों रूपए लिए गए हैं।सहकारिता विभाग का चुनाव घोषित होने के बाद यह कार्यवाही विभाग भी अवैध मान रहा हैकिन्तु कार्यवाही के लिए असहाय क्यों है।यदि बैंक को कोई क्षति होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।क्योंकि इस बैंक मे हजारों गरीबों व कम पूंजी वाले लोगों की रकम जमा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें