सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव सहकारी गन्ना विकास समिति लि०,हरगांव से दिनांक 31 दिसंबर 2017 को सेवानिवृत्त हुए सामयिक लिपिक श्री राज किशोर मिश्र एवं दिनांक 31 जनवरी 2018 को सेवानिवृत्त हुए सामयिक लिपिक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा का विदाई समारोह सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव के प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस विदाई समारोह में उत्तर प्रदेश गन्ना कर्मचारी संघ शाखा सीतापुर के जिला आर्गनाइजर मोहम्मद यूनुस खान व समिति शाखा के संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी एवं अन्य साथियों क्रमशः अरविंद कुमार अवस्थी विष्णु कुमार अग्निहोत्री , रमेश चन्द्र अवस्थी , अनीस अहमद खान अयूब हसन जितेंद्र कुमार दुबे देशराज राही ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों का माल्यार्पण किया । तदोपरांत उपस्थित साथियों ने सेवानिवृत्त दोनों कर्मचारियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
सेवानिवृत्त सामयिक लिपिक पं० राजकिशोर मिश्र गन्ना समिति हरगांव में 18 दिसम्बर 1981 को सामयिक लिपिक के पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुये 31 दिसम्बर 2017 को सेवा निवृत्त हुये तथा वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने २४नवम्बर १९९४ को पर्ची वितरक के पद पर पदभार ग्रहण किया पदोन्नति पाकर दिनांक १२-०४-२००६ को सामयिक लिपिक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर दिनांक 31 जनवरी 2018 को समिति सेवा से सेवानिवृत्त हुये । राज किशोर मिश्र ने सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लि० हरगांव संजय राव व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय की जमकर सराहना की।
अंत में संगठन के साथियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी क्रमशः राजकिशोर मिश्र व वीरेंद्र कुमार मिश्र को राम चरितमानस ,शाल, अंगवस्त्र, टार्च छाता व बैग देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान उपस्थित साथियों को कराया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र मौर्य, कौशल प्रसाद , ज्योति स्वरूप मिश्रा श्रीमती हेमा सिंह, श्रीमती करुणा सिंह श्रीमती सुशीला सिंह ,श्रीमतीविमला सिंह मनीष बाबू गन्ना पर्यवेक्षक नन्हेलाल, अनिल कुमार अवस्थी छोटे लाल यादव उपस्थित रहे।