लखीमपुर खीरी में किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर की भारी लापरवाही सामने आई है।चीनी मिल परिसर में बने गोदाम नम्बर एक मे रखी करीब पचास हजार बोरिया क्षतिग्रस्त हुई दीवार के सहारे आये बारिश के पानी ने खराब कर दिया है।दीवार क्षतिग्रस्त वाले गोदाम की चीनीको नही बेचा गया।लापरवाही का आलम यह है इस गोदाम में क्षमता से दोगुने बोरिया रखी हुई थी।जीएम प्रताप नारायण मामले को छुपाते रहे अफसरों को गुमराह करते रहे नतीजतन करोडो की चीनी का हाल सामने है इसे चोरी छिपे नालो में बहाया जा रहा है।नालो में बही चीनी किसानों के खेत को भारी नुकसान पहुचा रही है।खराब चीनी के पीछे भी खेल नजर आता है।फिलहाल घोर लापरवाही का आरोप जीएम प्रतापनारायण ,गोदाम प्रभारी सुरेन्द्र सिंह,केमिस्ट ए के साहू पर है।योगी सरकार ने चीनी खराब होने पर कार्रवाई की बात कही थी अब क्या कार्रवाई होगी देखने वाली बात होगी।