सहारनपुर। सहारनपुर हिंसा में हो रही लगातार हिंसा को देखते हुए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। जहां आज शाम को योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के डीएम और एसएसपी को हटा दिया गया था। वहीं अब सहारनपुर के डीआईजी और कमिश्नर को भी निलंबित कर दिया गया है। केएस इनामुल को सहारनपुर का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है।
इससे पहले देर शाम तक सहारनपुर में नए डीएम और एसएसपी को भी नियुक्ति कर दी गई थी जिसमें बबलू कुमार सहारनपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं, वहीं प्रमोद कुमार पांडेय सहारनपुर के नए डीएम बने हैं। सीएम योगी ने सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चन्द्र दुबे समेत अन्य वरिष्ट अधिकारियों को हिंसा पर अंकुश न लगा पाने के चलते उन्हें फटकार लगाई थी जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
मंगलवार को मायावती के सहारनपुर पहुंचने के बाद ही एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग की लपटें तेज हो गई हैं। मंगलवार को हुए हमले में 11 लोग घायल हुए थे वहीं एक की मौत हो गई थी।
शासन ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए रात में ही लखनऊ से अफसरों का एक दल सहारनपुर भेजा था। अफसरों का यह दल देर रात तक सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति बनाता रहा।
ये भी पढ़ें- योगी की जगह अखिलेश सीएम होते तो मैं…, यह सुनते ही लेडी सिंघम ने..
इससे पहले महीने के शुरुआत में सहारनपुर के बडगांव में महाराणा प्रताप की जयंती के जुलूस को लेकर बवाल हो गया था। इस हिंसा के दौरान हुए पथराव में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।इसी घटना को लेकर एक समुदाय ने आज पंचायत बुलाई थी जिसे प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। जिसके बाद भीम आर्मी और अन्य दलित संगठनों ने थाना सदर बाजार के मल्हीपुर रोड और चिलकाना के हलालपुर में जाम लगा दिया और जमकर उत्पात मचाया। जाम हटाने पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी में सीओ सिटी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे थे।