28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

सहारनपुर हिंसा में BJP सांसद के भाई पर शिकंजा, 6 के खिलाफ गैर जमानती वारंट


सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने के आरोप में बीजेपी सांसद के भाई सहित छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है| इसके साथ ही कोर्ट ने भीमा आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण सहित तीन के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया| आरोपियों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है|

एसएसपी बबलू कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सांसद के भाई राहुल, बीजेपी के एक नेता अमित गनेजा, जितेंद्र सचदेवा, सुमित जसूजा और अशोक भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि सहारनपुर की यह घटना 20 अप्रैल की है जब कुछ लोग शब्बीरपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की जयंती समरोह मनाने के लिए जुटे उसी दौरान हुई हिंसा शुरू हो गई। घटना के दौरान कुछ दबंगों ने वहां मौजूद कई घरों को आग के हवाले कर दिया था।

बता दें कि इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। सहारनपुर में घटी इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की थी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें