कप्तान तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को पिछले मैच की तुलना में शानदार शुरुआत मिली। ओपनर्स आमिर सुहैल और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती विकेट के लिए परेशान किया, लेकिन वेंकटेश प्रसाद ने अनवर को 35 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद जवागल श्रीनाथ ने जल्द ही सलीम इलाही (1) के रूप में दूसरी सफलता हासिल करते हुए भारतीय खेमे में उत्साह की लहर लौटा दी।