साँड के हमले से किसान की मौत
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा
सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत गए 55 वर्षीय किसान की साँड के हमले से मौत हो गयी परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम पुत्र झम्मन उम्र लगभग 55 वर्ष रविवार की सुबह अपना खेत पर गया था दोपहर तक घर वापस नही आने पर परिजनो द्वारा तलाश करना शुरू किया गया तलाश करने के दौरान नबाब सिंह के गन्ने के खेत मे छत विच्छपत शव पाया गया शरीर पर साँड के सींग व पैरो के निशान मिलने पर ग्रामीण साँड की तलाश करने लगे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने साँड को पकड़ कर बांध लिया साँड के सींघो पर भी खून के निशान पाए गए परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया