28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

सांड के हमले से घायल व्रद्ध की हुई मौत,मचा कोहराम …..

सांड के हमले में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- जनपद के जरवल विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंदौरा के मजरा मालिन पुरवा निवासी अब्दुल अजीज उम्र 52 वर्ष पिता इमामी हुसैन कल लगभग 12 बजे अपने पड़ोस में स्थित गेहूँ के खेत की देखभाल करने गये थे। तभी अचानक पीछे से सांड ने हमला कर दिया। सांड के 5 मिनट हमले में ही अब्दुल अजीज गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जब पड़ोस में ही स्थित गाँव मलिन पुरवा गाँव के लोगो को जानकारी मिली तो सैकड़ो लोग लाठी डन्डा लेकर गेहूँ के खेत को चारो ओर से घेर लिया। और सांड को हल्ला व लाठी डन्डे से मारकर भगाया। लेकिन तब तक अब्दुल अजीज गम्भीर रूप से घायल हो चुके थे। 

परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने तत्काल  सी• एच• सी• मुस्ताफाबाद में भर्ती कराया , लेकिन चोट अधिक लगने के कारण डाक्टरों ने अब्दुल अजीज को बहराइच अस्पाताल रिफर कर दिया गया था। जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अब्दुल अजीज को लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया। लखनऊ पहुँचने के बाद उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत की जानकारी मिलने पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया। मौत की जानकारी मिलने पर किसान नेता अशोक मिश्र छोटे अन्ना ने परिवार के लोगों से मिलकर ढाढ्स दिलाते हुए एक मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी अजयदीप सिंह को भेजकर, मुख्यमंत्री राहत कोष से किसान दुर्घटना बीमा के तहत मृतक किसान अब्दुल अजीज के परिवार को पाँच लाख रूपये की अर्थिक सहायता देने की माँग की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें