सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सांसद ने समय से बिजली पहुचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति न्यू योजना के अन्तर्गत गोंदलामऊ में 3.47करोड़ की लागत सेनिर्मित 33/11केवी व 1.5एम बी ए क्षमता वाले विद्युत उपकेंद्र का उदघाटन क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने किया । उद्घटान अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओ के बारे बताते हुए कहा मोदी सरकार गरीबो को मुफ्त बिजली मुफ्त एल पी जी गैस सिलेंडर प्रधान मंत्री आवास सहित तमाम जनकल्यणकारी योजनाए संचालित कर रही है जिसका लाभ सीधा गरीब ओर जरूरत मन्द जनता को मिलता है। सरकार की जनहितैषी योजनाओं से विपक्षी बौखलाए है।योजनाओं से अखिलेश, राहुल, सोनिया सभी घबराए है, वो देख रहे है की मोदी तो जनता को आत्मनिर्भर किये दे रहे है। इसीलिए पूरा विपक्ष मोदी को हराने के अभियान चला रहे है। सारा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को हराने के लिए गठबंधन कर रहे है।सपा , बसपा जिसने हमेशा जनता को लूटने का काम किया है, वो सभी गठबंधन कर रहे,। उन्होंने लोगों से हमेशा एकजुट रहने को कहा , उन्होंने कहा हम सभी को मोदी जी पर भरोसा बनाये रखना है, कभी किसी के बहकावे में न आकर अगली बार फिर से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी भ्रस्टाचार और गुंडाराज मिटाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।उन्होंने कहा उन्होंने बिजली बिभाग के अधिकारियों को रोस्टर के हिसाब से बिजली उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह अधीशसी अभियंता सत्यपाल, एसडीओ शैलेंद्र कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे।