सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत यात्रा निकाल कर धौरहरा सासंद ने लोगों को जागरूक किया और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद रेखा वर्मा द्वारा ग्राम स्वराज यात्रा का शुभारम्भ ग्राम नादान से किया गया जो कि नादान से चडरा,जल्लापुर चौराहा,कपूरपुर, बरगावां चौराहा,सेजकला,सहुआपुर चौराहा,चौखडिया, तेदुआ होते हुए पिसावा चौराहे पर यात्रा का समापन हुआ यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री अचिन मेहरोत्रा पूर्व चेयरमैन महोली टीटू गुप्ता विधानसभा के नेता नैमिष रत्न तिवारी,मन्डल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,सत्यदेव मिश्र प्रधान महम्दापुर न 2 हरीष पटेल,पंकज मिश्र,चिरंजीव मिश्र,श्रीमती इन्दुसिंह चौहान,वीरपाल मौर्य,राजेश सिंह,अमितगुप्ता,अरून मिश्रा,गयादीन राठौर,प्रधान रमेश सिंह यादव,रातेंद्रसिंह यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे। चौपाल लगाकर सांसद सुनेंगी लोगो की समस्याएं धौरहरा सांसद रेखा वर्मा द्वारा मंगलवार की शाम को पिसावां विकास खंड के नेवदिया गावँ के प्राथमिक विधालय में रात्रि प्रवास कर चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमे हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे यह जानकारी ग्राम प्रधान संतोष गौतम ने दी