28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

साइकिल रैली के साथ सपा का ‘चुनावी’ आगाज


साइकिल रैली के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को भी धार दे दी है। ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ रैली को जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बुधवार को हरी झंडी दिखाई जो, चार नवंबर को लखनऊ पहुंचेगी। नेताओं ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानाें को उतारने का जिक्र कर यह संकेत भी दे दिया कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास को लेकर ही लोगों के बीच जाएगी।

साइकिल रैली संयोजक रक्षामंत्री यादव तथा सुनील यादव की अगुवाई में रवाना हुई। इससे पहले आयोजित सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर जगुआर जैसे विमान उतारकर प्रदेश सरकार ने उसकी गुणवत्ता और अखिलेश यादव के दूरदर्शी होने का संकेत दिया है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। बसपा छोड़कर सपा में आए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री इंद्रजीत सरोज ने अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया।

आयोजन स्थल तथा पार्टी कार्यालय झंडियों से पटा रहा। गुब्बारों से भी सजाया गया था। कलाकारों ने गीत के माध्यम से कार्यकर्ताआें का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में एमएलसी रामवृक्ष यादव, विधायक डॉ.संग्राम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष केके श्रीवास्तव, पूर्व सासंद धर्मराज पटेल, जोखू लाल यादव, लल्लन राय, इंदू प्रकाश मिश्रा, निधि यादव, मंजू यादव, विजमा यादव, विनोद चंद्र दुबे, दान बहादुर मधुर आदि शामिल रहे।

सभा में इंद्रजीत सरोज समेत बसपा से आए अन्य नेताओं का हुआ स्वागत हुआ। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, आसिफ जाफरी, गीता पासी, मनोज पांडेय, अजीम खां, दूधनाथ पटेल, अजय श्रीवास्तव, हाजी माशूक खां, मो.नदीम, अभयेंद्र बहादुर भारतीया, रंग बहादुर भारतीया, अवधेश कुमार, खुशहाल, अनिल कुमार, डॉ.धर्मेंद्र कुमार गौड़, रामजी गौड़, रमेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार सेठ, संतोश कुमार बिंद, मनीष कुमार पासी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा संघटक कालेजों के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को भी सम्मनित किया गया।

सपा के युवा नेता व्यासमुनि विश्वकर्मा के असामायिक निधन से कार्यकर्ताओं में शोक है। विधायक उज्ज्वल रमण सिंह ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि करछना के टेकरिया गांव के व्यासमुनि जुझारू नेता थे। उज्ज्वल रमण ने घर पहुंचकर परिवार वालों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ में प्रधान को योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा। शोक प्रकट करने वालों में मदन मोहन द्विवेदी, देव शंकर द्विवेदी, राजेश्वर पांडेय आदि शामिल रहे।

समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक नरेंद्र शुक्ला के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। जिला सचिव नितेश तिवारी की अगुवाई में उन्होंने बुधवार को सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन तथा प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने तेज आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में अतुल शुक्ला, आकाश मिश्रा, अंशु शुक्ला, विवेक, सौरभ आदि शामिल रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें