नई दिल्ली, एजेंसी। लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये दान करने का फैसला किया है। उन्होंने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उन 12 जवानों के परिवार को ये रकम देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए।
साइना नेहवाल करेगी 12 जवानों के परिवार को दान –
27 वर्षीय साइना नेहवाल ने बताया कि पिछले हफ्ते जो हुआ वो उससे काफी दुखी हैं।बैडमिंटन स्टार साइना ने कहा कि यह छोटा-सा योगदान उन परिवारों के लिए जो इतने दुख से गुज़र रहे हैं।
साइना द्वारा दी गई इस रकम से हर परिवार को 50,000 मिलेगा।साइना ने कहा, ‘मैं हमारे सैनिकों के लिए दुखी हूँ जो हमारे लिए खुद को जोखिम में डालते हैं।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं उन सैनिकों को वापस नहीं ला सकता जो छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा बैठे है लेकिन मैं इस छोटे से तरीके से उनके परिवारों के लिए यह छह लाख दान करना चाहती हूं।’ बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी 12 सीआरपीएफ के शहीदों को 08 करोड़ रूपये दान किया है।