जकार्ता,एजेंसी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पहली बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी लिंडावेनी फनेत्री को मात दी। अब उनका रजत पदक पक्का हो गया है।
एक तरफ जहां क्रिकेट के मैदान पर स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय टीम को हार के साथ उदास होकर बाहर आना पड़ा वहीं, दूसरी तरफ बैडमिंटन कोर्ट पर साइना नेहवाल ने करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों को खास दिन पर खास खुशी दी है। साइना ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी फनेत्री को सेमीफाइनल मुकाबले में 21-17, 21-17 से हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार जगह पक्की कर ली है। रविवार को फाइनल मुकाबले में वो स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगी।