दीपक ठाकुर:NOI।
कल के बाद एक बार फिर आज थाना हज़रतगंज अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन 1076 के लोगों ने जमकर हंगामा किया ताकि उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंच सके।प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उन्हें 4 महीने से वेतन नही मिला है जबकी वहां जबरन ज्वाइनिंग के लिए लिखवाने का प्रयास किया जा रहा है।
अपनी इन्ही मांगो को लेकर आज गुरुवार को भारी संख्या में सीएम हेल्पलाइन 1076 के कर्मचारी हज़रत गंज स्थित जीपीओ पर धरना देने के लिए पहुंचे।नाराज़ कर्मचारियों की मांग पर सियासत भी पैर पसारती हुई नजर आने लगी सूत्रों की माने तो इन कर्मचारियों को कांग्रेस और सपा का पूरा समर्थन भी मिल रहा है क्योंकि विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नही छोड़ता उसको मांग से कोई सरोकार नही सरोकार है तो सिर्फ सरकार की फजीहत करने से।
आपको बता दें कि कल गोमती नगर के विभूतिखंड स्थित साइबर टॉवर के 6वें फ्लोर पर कर्मचारियों द्वारा काफी हंगामा किया गया था, कर्मचारियों को काबू में करने के लिए फोर्स भी बुलाई गई थी।