28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

साक्षी महाराज का अब तक का सबसे बड़ा विवादित बयान, निशाने पर विरोधी दल



उन्नाव। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षी दलों पर एक और विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने विरोधी दल के नेताओं की तुलना में वेश्याओं को बेहतर बताया है। उनके इस बयान पर विरोधी दल के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्नाव में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि अभी हाल ही में एक वायरल वीडियो में शाहबुद्दीन के माध्यम से लालू ने एक आतंकवादी के साथ मुलाकात की थी, ताकि पाकिस्तान में घुसपैठ हो जाये और मुसलमानों में फ़तवा अपने लिए जारी करवा लिया जाए। ऐसी बात मुलायम सिंह के बारे में निकल कर आयीं थी। साक्षी महाराज ने कहा ये दोनों राजनीतिक वोटों के लिये कितना नीचे गिर गए। मुझे लगता है कि कई स्तर पर वैश्या का तो कोई सिद्धान्त होता है पर राजनेता तो वैश्या से भी नीचे गिर जाता है जब उसे वोटों की राजनीति करता है। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सोच की तारीफ भी की।

कांग्रेस की नाजायज औलाद हैं राजनीतिक दल

साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि देश में जितने भी राजनीतिक दल कुकुरमुत्ते की तरह पैदा हुए हैं सब कांग्रेस की नाजायज औलाद हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास के आगे सब बौने हो गए हैं और सभी परेशान हैं, इसलिए ऊल-जलूल बातें कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान में होने लगी है राष्ट्रवाद की बात

भाजपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हुए हैं, हिन्दुस्तान के लोग आगे बढ़कर राष्ट्रवाद की बात करना चाहते हैं।

पाकिस्तान हर बार पिटा है इस बार भी पिटेगा

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि ओवल में भारत पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि पकिस्तान हर बार पिटा है, इस बार फिर पिटेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें