सरफराज अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच, अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र में बीती शनिवार की रात चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कीमती सागौन की लकड़ी कटान कर ले जा रहे हैं 2 लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया l वन क्षेत्राधिकारी नानपारा एवं अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र के प्रभारी राशि जमील ने बताया की अब्दुल्लागंज जंगल में वह भ्रमण पर थे इस दौरान 2 लोग अवैध कटान की लकड़ी मोटरसाइकिल पर ले जाते दिखाई पड़े जिन्हें पकड़ा गया इनमें थाना रुपईडीहा के बनपुरी निवासी महमूद पुत्र हातिम तथा हनुमान पुत्र मुल है शामिल है इनके पास से सागौन के चार लट्ठे ,आरा 1 पीस, मोटरसाइकिल एवं ₹26000 नगद बरामद हुए हैं दोनों अभियुक्तों पर भारतीय वन अधिनियम एवं उत्तर प्रदेश क्षति निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है l