28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

साधु संतों की नगरी बनी खैराबाद . जयगुरुदेव संगत सीतापुर के तत्वाधान में संपन्न हुआ भव्य सत्संग

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में इस समारोह को अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज ने संबोधित किया उन्होंने अपने सत्संग में मानवता अध्यात्मवाद ,सांप्रदायिक सौहार्द की स्थापना ,चरित्र उत्थान ,अच्छे समाज के निर्माण, आदि विषयों के साथ-साथ मानव शरीर की अनमोलता पाने का मकसद ,गुरु की गरिमा ,आत्म कल्याण ,प्रभु प्राप्ति ,आदि पर प्रेरक व मार्गदर्शक संदेश सुनाया
बाबा गुरुदेव जी के वारिस पूज्य पंकज जी महाराज ने कहा व्यक्ति का सबसे बड़ा वरदान यह है कि आपको बेशकीमती मानव तन मालिक ने दिया है तथा पंकज जी ने कहा कि बिना शाकाहार अपनाएं कोई पूजा पाठ, भजन प्रार्थना ,उपासना, इबादत ,नहीं हो सकती उन्होंने शाकाहार पर बहुत जोर दिया और सभी वर्ग धर्म जाति मजहब के लोगों से शाकाहार व बुद्धि विनाशक नशों से परहेज करने की गुजारिश भी की उन्होंने कहा कि संत महात्मा कोई कौम बनाने नहीं आते वह सब को सचेत करने जगाने के लिए सबको भगवान, रब से मिलाने के लिए आते हैं और कहा कि सभी लोग प्यार से रहकर एक दूसरे की निवारक भाव से सेवा करें अपने अपने धर्म मजहब के उसूलों पर चलते हुए रूह यानी जीव आत्मा को जगाते हुए जीते जी परमात्मा के पास पहुंचाएं यही सबसे बड़ा असली मानव धर्म है संस्था अध्यक्ष ने कहा कि चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी है चरित्र के अभाव में मनुष्य की कोई कीमत नहीं
आपको बता दें यह कार्यक्रम 23 मार्च को 42वां मुक्ति दिवस के रुप में मनाया गया ज्ञात हो कि आपातकाल में बाबा गुरुदेव जी महाराज भी बंदी बनाए गए थे और तथा इस के बाद 23 मार्च 1977 को दिल्ली की तिहाड़ जेल से मुक्त हुए थे तब से इस दिन मुक्ति दिवस मनाया जाता है इसी के साथ 23 मार्च को महान क्रांतिकारी और देशभक्त सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर रामकृष्ण यादव संस्था के महामंत्री संतराम चौधरी प्रबंधक जय गुरुदेव आश्रम मथुरा एवं प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाबूराम प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय उपदेशक जिला अध्यक्ष गया प्रसाद यादव उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव महामंत्री प्रद्युम्न कुमार सिंह ग्राम रामजीवन तहसील अध्यक्ष बिसवां सर्वजीत प्रधान गोपीचंद्र अमर सिंह रामजीवन यादव सहित बड़ी संख्या में सत्संगी जन और नागरिक उपस्थित रहे वहीं प्रशासन की तरफ से शांति व सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था भी देखने को मिली

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें