सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा 7मार्च 2018 रामपुर मथुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर जैसे जैसेगर्मी बढ़ रही है । वैसे दूर दराज से आने वाले मरीजो मे भी काफी इजाफा हो रहा है । गान्जरी क्षेत्र का इकलौता सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तो है ही । परँतु यहाँ पर तैनात डॉक्टर सन्दीप भदौरिया व डॉक्टरो की पूरी टीम मरीजो के साथ बड़े ही शालीनता से व्यवहार करती है । जिससे मरीजो की आधी बीमारी तो ऐसे ही छूमंतर हो हो जाती है । हास्पिटल के अधीक्षक श्री शुशील वर्मा जी मरीजों की देख रेख व दवा मे कोई कोताही नही बरतते है । ये समय के बड़े पाबंद है । पंद्रह मिटन पहले सुबह जल्दी आते हैं । और सबसे बाद मे जाते है । क्षेत्र मे किसी प्रकार की घटना होने पर अपनी टीम के साथ तुरंत गरबो की सेवा लिये पहुँच जाती है । वास्तव अधीक्षक जी की कार्य शैली से सभी संतुष्ट है ।