सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद
सीतापुर जनपद के गोंदलामऊ के अधीक्षक डॉ धीरज मिश्रा ने जनता सहित जमात में सामिल होने या बाहर से आये हुए लोगो से अपील किया है की । कोरोना से संक्रामक 8 जमाती कि संक्रमित होने की पुष्टि हुई है डॉक्टर धीरज ने अपील में कहा अगर आप विदेश दिल्ली या प्रदेश के किसी भी मरकज से आए हैं अथवा किसी जमात सत्संग या सम्मेलन से आए हैं तो कहीं छुपे या फंसे हुए हैं तो प्रशासन को सहयोग दे स्वयं आकर अपनी स्क्रीनिंग करा लें क्योंकि कोरोना से संक्रमित होना कोई पाप नहीं हैना ही कोई सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई फर्क पड़ता है सरल भाषा में यह है कि यदि आप संक्रमित हैं तो यह संक्रमण आपके परिवार समाज मैं मिलने जुलने से उनको भी हो सकता है वहीं अगर क्वॉरेंटाइन मैं चंद दिनों के लिए रहेंगे तो आप भी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और अपने परिवार को भी इस भयंकर महामारी से बचाएं मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया समझदारी दिखाएं खुद भी स्वच्छ एवं सुरक्षित रहें तथा दूसरों की भी सुरक्षा का ख्याल रखें इस प्रकार को रोना संक्रामक से लड़ रहे सारे लोगों का आप साथ दे सकते हैं इसकी सूचना आप नीचे दिए गए हैं नंबरों पर दे सकते हैं
(कंट्रोल रूम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ )9792 1267 77 .99554 44232