सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग चाहे लाख दावे करे मगर ये विभाग सुधरने का नाम नही लेता कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला।दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा की स्वास्थ्य व्यवस्था हुई बेपटरी .दर-दर भटक रहे हैं अस्पताल में आए हुए मरीज10 बजे के बाद भी अपने कक्ष से गायब रहते हैं अक्सर डॉक्टर .अस्पताल में आने वाले सभी मरीज इस गर्मी में रहते हैं परेशान .डॉक्टर के न मिलने से मजबूरन प्राइवेट डॉक्टर का लेना पड़ता है सहारा .मुख्यमंत्री योगी एवं स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा के डॉक्टरों पर नहीं होता है कोई असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा के डॉक्टरों की अपनी खुद की है सरकार जब मर्जी आए तो आते अस्पताल जब मर्जी हो चले जाते हैं अस्पताल से