सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सेवता से भाजपा के विधायक ज्ञान तिवारी ने गुरुवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें अनेको कमियां मिली विधायक ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों एवं उनके तीमारदारों से अस्पताल का हालचाल मालूम किया जिस पर मरीजों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी अनेकों कमियां बतायी । सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने निरीक्षण क़े दौरान मरीजो से दवाई के बारे में पूछा और जानकारी की तो कई लोगो ने बताया कि C H C में हैंड पम्प की जरूरत है. जिस पर विधायक ने तुरंत कहा कि हैंड पम्प बहुत ही जल्द अस्पताल में लगने जा रहा है और सुलभ सौचालय भी बनने की पूरी कोशिस की जा रही है बहुत जल्द दोनो कार्य होने वाले है। विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को भी हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जो भी कमियां पाई गई है जल्द ही उसपे सुधार हो ।