राम लीला मैदान में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
इस अवसर पर मा. मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारम्भ की गयी इस महत्वाकांक्षी योजना से सर्वसमाज की न जाने कितनी गरीब बच्चियों की शादी सम्पन्न होने से बेटियों के माॅ-बाप को जो राहत महसूस होगी उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों, स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील की कि ऐसे पुनीत कार्यो में बढ़-चढ़ कर शरीक हों। उन्होंने कहा कि इस योजना से दहेज रूपी दानव का भी अन्त होगा। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए नवयुवक श्रीराम चरित मानस प्रचार सेवा समिति की सराहना करते हुए कहा कि इससे दूसरे लोग भी प्रेरित होकर आगे आयेंगे।
पीठाधीश्वर श्री सिद्धनाथपीठ महामण्डलेश्वर श्री रवि गिरि जी महाराज ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह अत्यन्त पुनीत कार्य है, ऐसे आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी महानुभाव प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे आयोजनों में हर संभव सहयोग प्रदान करें।
रामलीला मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राजा पुत्र बुद्धसागर के साथ विनीता, दुर्गेश पुत्र रामगोपाल के साथ लक्ष्मी, राजेश पुत्र रमेश कुमार गौतम के साथ कल्पा, राहुल पुत्र छोटकऊ के साथ आरती, सुरेन्द्र पुत्र पुन्नीलाल सोनी के साथ मोनी, बिनी पुत्र स्व. शैलेन्द्र श्रीवास्तव के साथ सोमनी, दिनेश पुत्र रामपदारथ के साथ अन्नू, महेश पुत्र श्रवणकुमार के साथ गुड़िया, अरूण पुत्र स्व. जंगली के साथ बेबी, शिवराज पुत्र राधेश्याम के साथ सोनी तथा जगन्नाथ पुत्र राम मूर्ति के संग नेहा का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ।