28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

सामूहिक विवाह योजना में एकदूजे के हुए 42 जोडे….

सामूहिक विवाह योजना में एकदूजे के हुए 42 जोडे।

विकास खंड परिसर धौरहरा मे हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन।

विकास खंड धौरहरा परिसर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह।

आयोजित सामूहिक विवाह समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- विकास खंड धौरहरा मे आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 42 जोडो की कराई गई शादी। विकास खंड धौरहरा के परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी,जिला विकास अधिकारी ओ.पी.सिंह मौजूद रहे।धौरहरा विकास एक परिसर में एक तरफ शहनाईयो की बजती धुन तो दूसरी तरफ मंत्रोचार व निकाहनामे के बीच एक दूसरे का साथ निभाने की कसम के साथ विवाह बंधन में बंधे 42 जोड़े। विधायक जी समारोह को संबोधित करते हुए योगी सरकार व मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया कि योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जिसमे वह गरीब परिवार जो अपनी लड़कियों की शादी करने मे असमर्थ है उन गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी इस समारोह में करवाई जाती है योगी सरकार की मंशा है कि हर गरीब जनता तक सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे जिसके लिए इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उन्होंने योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर एक साल मे योगी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो के बारे में बताया और सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और सभी नवविवाहित जोड़ों को अपनी तरफ से एक एक बाल्टी उपहार में दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह में 42 जोड़ों की शादी करवाई गई जिसमें 35 हिन्दू परिवार व 7 मुस्लिम परिवारों ने इस योजना के अंतर्गत अपनी लड़कियों की शादिया समारोह में करवायी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को तीस हजार रुपये उनके खाते मे डालें जाएगे। सभी के खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी हिन्दू परिवार की लड़कियों की पुरोहित पं. ब्रजमोहन लाल वाजपेयी ने विधि विधान से शादी करवाई वही मुस्लिम परिवारों की लड़कियों की मौलाना कुर्बान ने निकाह पढाया। विधायक व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक खंड विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय,एसडीएम धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी,नायाब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार, खंड विकास अधिकारी रमियाबेहड,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईसानगर राजीव अवस्थी लालू भैया,मंडल अध्यक्ष कफारा दुर्गेश नंदन पांडे,एस आई अरविंद राय,ओमप्रकाश वर्मा,वासिद मलिक, व समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी धौरहरा व रमियाबेहड मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें