सीतापुर-अनूप पांडेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सार्वजनिक कुएं पर चबूतरा बनाए जाने को लेकर दो समुदायों में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ के साथ तीन थानों की फोर्स मौके पर जा पहुंची। दोनों पक्षों की सहमति से नव निर्मित चबूतरे को हटा दिया गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।
सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम रुदाइन में उत्तम यादव पुत्र छोटेलाल शहरयार पुत्र मुनौव्वर अली के घरों के बीच काफी पुराना कुआं जगत सहित बना है। शहरयार के घर की दिशा में कुएं पर पत्थर की पिंडी रखी हैं, जिन्हें हिंदू समुदाय के लोग पूजते व जल अर्पित करते रहते हैं। बताया जाता है कि सोमवार को उत्तम यादव ने पत्थर की पिंडी जहां कुएं की जगत पर रखी थी वहां एक चबूतरा बनाकर ऊंचा करके पत्थर की पिंडियों को रख दिया था। सुबह शहरयार ने जब देखा तो ऐतराज करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम पीएल मौर्य, सीओ रवि शंकर प्रसाद, रामपुर मथुरा, थानगांव, सदरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर दोनों पक्षों में हुई सुलह के बाद उत्तम ने अपनी सहमति से नव निर्मित चबूतरे को हटा दिया और दोनों पक्षों ने पूर्व की भांति कुएं की जगत पर ही पिंडी स्थापित रहने पर सहमति जताई। फिलहाल सुलह-समझौता हो जाने से गांव में शांति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।