28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

सावन के पहले सोमवार की सुबह घनघोर बारिश में…

वैसे तो राजधानी में बारिश का सिलसिला कई दिनों से जारी है एक ओर जहां बारिश ने आधे हिन्दोस्तान में कहर मचा रखा है वही दूसरी तरह उत्तर प्रेदेश की राजधानी भी अब इससे अच्छूति नही रह सकती जिसका कारण है यहां पानी निकासी की चौपट व्यवस्था।

सावन के पहले सोमवार के दिन का ये नज़ारा है लखनऊ के क्षेत्र हुसैनाबाद के घण्टाघर का यहां अखिलेश सरकार ने करोङो खर्च कर के ऐसी व्यवस्था बनवाई थी जिससे कहा जाता था कि यहां अब कभी जलभराव ऐसी दिक्कत नही हो पाएगी पर पहली ही घनघोर बरसात ने बता दिया कि आपका और आपके विभाग का काम बोलता कम है दिखता ज्यादा है।

एक तरफ बारिश से आसमान में अंधेरा तो वही दूसरी तरफ सड़क पर बना तालाब समुद्र की लहरों जैसा नज़ारा मालूम पड़ रहा है हम किसी बीच के किनारे हो उसपर से बच्चों की स्कूल वैन का निकलना और राहगीरों का चलना सब जोखिम भरा था पर सवाल यही था क्या इस तरह का काम किया जाता है जिसमे खर्चा करोङो में दिखाया जाए और समस्या से निजात ना दिलाई जाए। क्या कहा जाए पूरे शहर का यही हाल है बरसात में सड़क है पर दिखाई नही देती सरकार और उनके विभाग कागज़ी कार्यवाही से अपनी पीठ थपथपाए जा रहे हैं।पर कुछ सुधरेगा भी इसके आसार हमे तो नज़र ही नही आ रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें