इस समय देश के ज्यादातर हिस्सो मे मानसून अपना प्रकोप बरसा रहा है,आफत की इस बारिश का असर सिर्फ इंसानो पर ही नही बल्कि हर प्रकार के जीव जंतुओं पर पड़ रहा है,ताजा मामले इटावा के शहरी क्षेत्र के माहिर चुंगी का है जहां एक सांप घर मे घुस गया।जैसे ही घरवालो की नजर सांप पर पड़ी,वे सब हक्के बक्के हो गये।घर के सभी लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल गए व सांप की खबर सुनकर आस पास के लोग भी भारी संख्या में जमा हो गए।आनन फानन में मामले की सूचना तुरन्त वन विभाग को दी गयी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के आला अधिकारी।वन विभाग व स्पॉन टीम के साझा प्रयास से सांप को कुशलता पूर्वक पकड़ लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो सांप बड़ी ही जहरीले प्रकार का था।वन विभाग के सफल रेस्क्यू कर लेने के बाद लोगो ने चैन की सांस ली।