सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट में सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर रामकोट के प्राचीन गंगासागर तीर्थ परिसर स्थित श्री रामेश्वरम धाम मंदिर, अर्थाना मार्ग स्थित श्री नागेश्वर धाम मंदिर, परसेहरा गांव स्थित तुरन्तनाथ मंदिर, अर्थाना गांव के अचूकनाथ मंदिर में शिव भक्तों की जलाभिषेक व पूजा-अर्चना हेतु अहले सुबह से ही लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।
इस दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं को श्रद्धा व उत्साह के साथ हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के बीच भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया। इस बीच कई भक्तों ने प्राचीन गंगासागर तीर्थ से कांवड़ में जल भरकर लालपुर-परसेहरा स्थित तुरन्तनाथ मंदिर में भी अपने आराध्य देव का अभिषेक करने के लिए रवाना हुए।
गंगा सागर तीर्थ परिसर में शैलेश्वर हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित मंगल प्रसाद बाजपेई ने बताया कि सावन का महीना भोले शंकर जी को समर्पित माह है। इस माह में भोले शंकर जी पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस माह की पूजा व अनुष्ठान वह स्वयं देखते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी वह औघड़दानी हैं। कोई भक्त अगर उनको विल्वपत्र समर्पित करता है, तो वह उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। भोलेनाथ को जल के अलावा विल्वपत्र ही सबसे प्रिय है।