सास बहू सम्मेलन मे जागरूक हुई महिलाएं
मिशन परिवार विकास के अंतर्गत सम्पन्न हुआ कार्यक्रम,,,,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर अंतर्गत उपकेंद्र गजधारपुर में सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें गांव की सैकड़ो सास और बहुओं सहित आशाओं ने प्रतिभाग किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ प्रत्यूष सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक उपकेंद्र स्तर पर आयोजित कर परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों के प्रति समुदाय को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रजनन स्वास्थ्य मे सुधार लाने के लिए परिवार नियोजन के विधियों को अपनाने वाली सास और बहुओं को पुरुष्कृत भी किया गया |
प्रजनन स्वास्थ्य मे सुधार लाने हेतु विभाग कई तरह से प्रयास कर रहा है | जिसमे सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम काफी प्रचलित रहा है | उपकेंद्र स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम मे बहुओं के साथ उनकी सास को भी आमंत्रित किया गया | आमतौर पर सास परिवार मे निर्णय की भूमिका निभाती हैं और परिवार नियोजन जैसे मुद्दों पर इनकी जागरूकता मातृत्व स्वास्थ्य मे सुधार लाने हेतु उपयोगी साबित हो सकता है | ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर रामप्रताप ने बताया कि सास बहू सम्मेलन के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की आधुनिक विधियों की जानकारी के साथ उपयोग और सावधानियों से भी अवगत कराया गया है |
उन्होने बताया कि आशा गांव में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक बैठकों के माध्यम से भी दो बच्चो के बीच 3 वर्ष का अंतर रखना तथा विवाह के 2 वर्ष बाद ही बच्चे करने हेतु प्रेरित करने का कार्य कर रही है | इसी क्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नेहा श्रीवास्तव ने परिवार नियोजन के लाभ के विषय मे विस्तार से बताया ,नीति आयोग बीटीओ पवन मिश्र ने भी स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन के तरीकों पर चर्चा की | इस अवसर पर नर्समेंटर नीता चौहान,स्टाफ नर्स प्रिय दर्शनी, एनम विजय लक्ष्मी सहित आशा संगिनी कुसुम श्रीवास्तव एवं सुशीला सिंह ने सहयोग प्रदान किया।