शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- पिछले दिनों सिंगाही नगर पंचायत में एक अप्रत्याशित वाकया सामने आया यह वाकया था इस नगर पंचायत के दो विपरीत ध्रुवों का कंधे पर हाँथ रखकर रुट मार्च करना। यह वाकया कोई साधारण नहीं था जिसने भी इस तस्वीर को देखा,वह हतप्रभ रह गया।लेकिन इस सुंदर तस्वीर ने भविष्य के लिए एक उम्मीद की किरण तो जगा ही दी है। लेकिन इस सुंदर तस्वीर को मूर्त रूप में लाने वाली शख्सियत का नाम है सीओ निघासन सवीरत्न गौतम।
इस शख्सियत ने अल्प समय में ही यहाँ की जनता के बीच जो अपनी अमिट छाप छोड़ी है उसकी मिसाल शायद ही कही मिले।
सिंगाही से भविष्य की जो सुखद तस्वीर सामने आई है उसमें अपनी निघासन सर्किल के युवा और कर्तव्यनिष्ठ पीपीएस अधिकारी सवीरत्न गौतम का बहुत अहम रोल रहा है। यही वजह है कि आज इस सर्किल का कोई पीड़ित फरियादी न्याय न मिलने पर पूरे विश्वास के साथ यह कहता है कि मैं जा रहा हूँ सीओ साहब के पास।सचमुच निघासन सर्किल का यह वह दरबार है जहाँ से आज तक कोई पीड़ित और फरियादी निराश होकर नहीं लौटा।