सीतापुर-अनूप पाण्डेय अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली चोरों ने किया लाखों का माल साफ।गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे परिजन, चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ चोरों ने बीती रात भी कोतवाली क्षेत्र में मकान को निशाना बनाया. घर के लोग छत पर सो रहे थे.सिंधौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नया गांव के गंगा पुर खेरिया में आज बीती रात में राज कुमार यादव के घर से लाखों का माल साफ चोरों ने किया साफ।आपको बताते चलें कि ताजा मामला ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली के बेहमा चौकी ,क्षेत्र गंगापुर खेरिया थाना सिधौली के अन्तर्गत चोरों का आतंक जारी होने लगा है, खेरिया गांव में राजकुमार यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव निवासी ग्राम खेरिया मजरे नया गांव पोस्ट बेहमा थाना सिधौली सीतापुर के घर आज बीती रात चोरो ने धावा बोल दिया और करीब लाखों रुपए का सामान चोरी करके चोर फरार हो गए । सुबह करीब 4बजे जब घर के सदस्य सो कर उठे ।तभी घर,परिवार वालो एवं गांव वालो को चोरी की जानकारी हुई। और सूत्रों से ज्ञात जानकारी के अनुसार सुबह 100 नंबर पुलिस को जानकारी दी गई। और 100 पुलिस ने राज कुमार यादव को सिधौली थाने को बुलाकर जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।