28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

सिक्ख समुदाय ने सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन

(सरफराज अहमद) नानपारा, बहराइच।
विकास क्षेत्र बलहा अन्र्तगत सिक्ख संगठन उत्तर प्रदेष के तत्वाधान में प्रदेष अध्यक्ष जसवीर सिंह के निर्देषानुसार मिहींपुरवा इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) को सौंपा गया। मिहींपुरवा स्थित गुरूद्वारा से सिक्ख सभा ने किसानो के साथ मिलकर शान्तिपूर्वक पद यात्रा करते हुए उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी कुँवर विरेन्द्र मौर्या ने संगठन को वांछित कार्यवाही किये जाने की सांत्वना दी। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान सिक्ख संगठन उत्तर प्रदेष द्वारा किसानो की समस्याओं की ओर आकर्षित किया गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि समस्त किसानो का फसली ऋण माफ किया जाये। भाजपा सरकार के घोषणा के अनुसार सरकार बनने के 14 दिन में गन्ना किसानो का बकाया करोड़ो का भुगतान किया जाये जों करीब 4 महीने के बाद भी नही हो पाया। प्रदेष में किसानो के नलकूपों पर विद्युतीकरण के तहत 7 हार्स पाॅवर का कनेक्षन देने का निर्णय वापस लिया जाने के साथ साथ सिक्ख समाज के जाट, कम्बो, सैनी, लबाड़ा, राम गढ़िया, कहार, नाऊ, लोहार आदि को पिछड़ी जाति तथा मजहबी, सासी, बौरिया व सिक्लीगढ़ सिक्खो को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग की गई है, जिससे सरकारी कर्मचारियों के दोहन से सिक्ख समाज को बचाया जा सके। इसके अलावा प्रधानमंत्री बीमा योजना के अन्र्तगत धान, गेंहू की तरह दलहन, तिलहन को बीमा परिधि में लाने तथा विद्युत का भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार वितरण का वर्तमान में सुचारू रूप से लागू किये जाने की भी मांग की गई। क्षेत्रीय सिक्ख संगठन ने उक्त मांगो पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही की अपेक्षा की। अन्यथा की दषा में भविष्यवत सांकेतिक धरना प्रदर्षना व आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह हुन्दल, जिलासचिव कुलदीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सहित गुरूनाम सिंह, निर्मल सिंह, हरिन्दर सिंह, दिलनाम, सरसेम, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
फोटो साथ मंे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें