28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

सिख पंथ के गुर,गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर बहराइच में निकला पारम्परिक जुलूस…….

सिख पंथ के गुर,गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर बहराइच में निकला पारम्परिक जुलूस…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- सिख पंथ के गुरु गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव (आगमन अवसर)पर जिले के सिख पन्थ का पारम्परिक जुलूस आज अपनी विशेष साज सज्जा के साथ चौक बाज़ार स्थित गुरु द्वारा से निकाला गया जिसमें जिले भर से आये सिख पन्थ के स्त्री पुरुष

और बच्चों ने भाग लिया।इस मौके पर हमेशा की तरह इस बार भी गुरु ग्रन्थ साहब की विशेष झांकी भी निकाली गई जिसके आगे परम्परा के अनुरूप सिख पन्थ के स्त्री पुरुष सड़क पर झाड़ू लगाते हुये पानी छिड़क कर इस विशेष वाहन को गुज़ारते रहे।यहां पर ये बात याद रखने की है कि गुरु नानक जी के जन्म दिवस से एक दिन पूर्व बहराइच में ये पारम्परिक जुलूस निकाला जाता है जो पूरे शहर का भर्मण कर

देर शाम को वापस इसी स्थान गुरु द्वारा पहुंच कर सम्पन्न किया जाता है।इस जुलूस का जहां जगह जगह स्वागत किया जाता है वहीं इस दौरान तरह तरह के करतब और आधुनिक बैंड बाजों से जुलूस की शोभा बढाई जाती है।जुलूस अपने गंतब्य के लिए रवाना हो चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें