सिख पन्थ के प्रथम गुरु,गुरु नानक जी महाराज के जन्म दिन के अवसर पर जनपद के सिख समाज के लोगों ने अपना परम्परागत जुलूस के तौर पर पालकी जुलूस निकाला,इस पालकी में पवित्र गुरु ग्रन्थ को लोगों के दर्शन के लिये निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये वापस चौक स्थित गुरु द्वारा गुरु सिंह सभा पर सम्पन्न किया गया।इस पालकी जुलूस दोपहर को पूरी साज सज्जा के साथ धूम धाम से निकाला गया जिसमें सबसे आगे छोटे छोटे बच्चे अपने पन्थ का प्रतीक झंडे लेकर चल रहे थे वहीं उनके पीछे महिलाओं का जत्था चलता रहा और उसके बाद सबद कीर्तन का जत्था और वहीं करतबी बैंड चल रहा था।गुरु ग्रन्थ साहब की पालकी के आगे श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग की साफ सफाई करते हुए ही पालकी का पहिया साफ धुली हुई सड़क पर उतारा गया।देर शाम को जुलूस का समापन आतिशबाजी छुड़ा कर किया गया वहीं गुरुद्वारा में इस मौके पर लंगर भी चलाया गया जहां लोगों ने प्रसाद चखते हुये गुरु साहब के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर आनन्द लिया।गुरु साहब का जन्म दिन 4 नवम्बर को मनाया जाता है।