सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर के खैराबाद के भदियासी गांव में सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां साथ ही लाठी डंडे भी चले एक व्यक्ति के छर्रे लगे वा कई लोग घायल हुए दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने मुकदमा कायम कर घायलों को डॉक्टरी के लिए भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार खैराबाद थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भदवासी के पुरवा हृदय नगर निवासी श्री कृष्ण पासी स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में कहा की उसका खेत गांव के पूरब स्थित है जिसमें प्रार्थी आज सुबह 6:00 बजे सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई करने गया था उसी दौरान गांव के ही कैलाश यादव संतराम नेकराम पुत्र गांड कामता प्रसाद यादव सुरेश पुत्र महेश पुत्र महावीर छुटकन पुत्र चंद्रभाल सुनील पुत्र महेश निवासी गड़ ग्राम ह्रदय नगर भदियासी बलवंत का पुत्र नामालूम निवासी ग्राम शंकरपुर पाठकपुर प्रार्थी के खेत में चल रहे पानी को बंद कर दिया तथा प्रार्थी एवं वहां पर मौजूद अन्य परिवारीजनों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा मना करने पर विपक्षी गाना मारपीट पर आमादा हो गए और लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया इसी दौरान कामता के लड़के ने अवैध असलहे से फायर कर दिया जो कि श्री कृष्ण के पैर में गोली के छर्रे लगे हैं पुलिस ने श्री कृष्ण पाल पासी की तहरीर पर 7 लोगों को नामजद करते हुए आईपीसी की धारा 307 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर डॉक्टरी के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया इसीमे दूसरे पक्ष कैलाश यादव की तरफ से भी स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी गई है कैलाश यादव का कहना है की ग्राम हृदय नगर भदियासी आज सुबह 6:00 बजे गांव के पश्चिम सरकारी ट्यूबवेल पर अपनी गन्ने की फसल को सीच रहा था उसी दौरान किशन पुत्र दुलारे पासी सरवन पुत्र किशन पासी रामाश्रय पुत्र दुलारे पासी निवासी ग्राम हृदय नगर भदवासी वहां पर आए और कहा सुनी करने लगे कैलाश यादव का आरोप है कि यह सभी लोग एकजुट होकर मेरे ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया।जब प्रार्थी की माँ कामनी ने बचाने का प्रयास किया तो विपक्षी गढ़ों ने मेरी माँ को भी मारा पीटा जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया और उसके शरीर में गंभीर चोटें आई हैं पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल को घायलों को डॉक्टरी के लिए अस्पताल भेज दिया है इस संबंध में थानाध्यक्ष खैराबाद सचिन कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है व संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में परिवर्तन किया जा सकता है