28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

‘सिद्धू गद्दार हैं, भाजपा से विश्वासघात किया’

अमृतसर, NOI । भाजपा के पूर्व नेता नवजोत सिंह सिद्धू को गद्दार करार देते हुए शिरोमणि अकाली दल नेता एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी उस मूल पार्टी से विश्वासघात किया है, जो उन्हें राजनीति में लाई थी।

वह अपने भाई एवं राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में मजीठा क्षेत्र के माटेवल में एक चुनाव रैली को संबोधित कर रही थीं।

हरसिमरत ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने अपनी मूल पार्टी, भाजपा और पंजाब के लोगों से विश्वासघात किया है। सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुए शिअद नेता ने कहा कि छोटे पर्दे पर कॉमेडी कार्यक्रम में उनके हंसने की आदत ने उन्हें अपनी खिल्ली उड़ाने में मदद की।

उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा है और सांसद रहने के बावजूद पंजाब के लोगों की सेवा नहीं कर उनसे धोखाधड़ी की है।

उन्होंने कहा कि सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने से अकाली दल को कोई खतरा नहीं है क्योंकि वह हमेशा ही एक लक्ष्यविहीन नेता रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें