28 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

सिधौली”केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिएकायाकल्प पुरुस्कार योजना अंतर्गत कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सिधौली केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए अस्पतालों की साफ सफाई के क्रम में चलाई जा रही कायाकल्प पुरुस्कार योजना अंतर्गत कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुद्धवार को निरीक्षण करने पहुंची टीम ने केंद्र की साफ सफाई का जायजा लिया।केजीएमयू की प्रोफेसर ड़ा० अर्चना घिल्डियाल,लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर ड़ा० मौसमी गुप्ता व कैंसर एंड एड्स सोसाइटी लखनऊ की सीनियर डायरेक्टर ड़ा० प्रीती गुप्ता की तीन सदस्यीय टीम ने ओ पी डी कक्ष,लेबर रूम,ऑपरेशन कक्ष,वार्डों की साफ सफाई का गहन निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सूखा व गीला कचरा के निस्तारण प्रबंधन का भी जायजा लिया।टीम के सदस्यों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को साफ सफाई के अनुरूप अंक दिए जाएंगे जिसके आधार पर पुरुस्कार के लिए रैंक निर्धारित किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ड़ा० आर सी० चौधरी,ड़ा० देवेंद्र वर्मा,ड़ा० अनुराग सिंह,ड़ा० अश्वनी वर्मा,चीफ फार्मासिस्ट जुबैर अहमद,देशदीप शुक्ल,संजय सिंह व रिजवानुल हक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें