28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

सिधौली” क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजनशाशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत हुई चर्चा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय ने की।
ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभागवार शाशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा शाशन की सभी योजनाओं को धरातल पर पहुचाया जाए, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शाशन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुचना चाहिए, जिसमे लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी,।

खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पूर्ति विभाग, समाज कल्याण, कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने शाशन की योजनाओं की जानकारी दी।पूर्ति निरीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बताया शाशन की मंशानुरूप पात्रो के राशन कार्ड बनाये जा रहे है, एडीओ समाज कल्याण ने जनप्रतिनिधियों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित समाज कल्याण द्वारा जनहित की योजनाओं की जानकारी दी।क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के पर कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत चंद्रकिशोर वर्मा, सेक्रेटरी विवेक अवस्थी,एडीओ आइएसबी रामलगन वर्मा,पूर्ति निरीक्षक मयंक श्रीवास्तव, जेई मंशाराम, वन दरोगा अनिल सिंह, अनुभव त्रिवेदी, डॉ अश्विनी वर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल मिश्रा,प्रदीप सिंह,आदित्य त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, सुशील पांडेय,नीरज सिंह, बबलू मिश्रा, दीपू रावत, विजय गुप्ता,सलीम , महेंद्र कुमार, संजय रावत, राकेश यादव, अवधेश,काशी रावत, परवीन बानो,राशिद खानदानी, परमानन्द, सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य, एवं प्रधानगण उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें